published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुुंबई(वार्ता): शेयर बाजार में तीव्र गिरावट के बीच बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किये जाने से बने सकारात्मक माहौल के बल पर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 33 पैसे उछलकर 73.14 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले दिवस रुपया 73.47 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/sensex-slips-634-points-and-nifty-128-points/
रुपया आज 9 पैसे की मजबूती लेकर 73.38 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 73.47 रुपये प्रति डॉलर के निचले और 73.01 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 33 पैसे मजबूत होकर 73.14 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/