published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
नयी दिल्ली,(वार्ता): केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक:3 के दिशा-निर्देश बुधवार को जारी कर दिये जिसके तहत योग संस्थान और जिम को पांच अगस्त से खोलने का अनुमति दी गयी है। मंत्रालय के अनुसार ये दिशा-निर्देश एक अगस्त से प्रभावी होंगे जो 31 अगस्त तक जारी रहेंगे। अनलॉक:3 में योग संस्थान और जिम को पांच अगस्त से खोलने का अनुमति दी गयी है। उल्लेखनीय है कि द्रोणाचार्य अवार्डी कोच भूपेंद्र धवन ने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सभी जिम समुदाय, जिम मालिकों, जिम संचालकों, जिम ट्रेनर्स और जिम को अपनी रोजी-रोटी बनाने वाले नौजवानों की तरफ से अपील की थी कि जिम उद्योग को शीघ्र ही खोलने की अनुमति दी जाए।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/sonu-sood-turned-47-years/
धवन ने यह अपील करते हुए कहा था, “मैं जिम समुदाय, जिम मालिकों, जिम संचालकों, जिम ट्रेनर्स और जिम को अपनी रोजी-रोटी बनाने वाले नौजवानों, जिम में जाकर स्वास्थ्य लाभ करने वाले नौजवानों और देश के नागरिकों, जिम उद्योग के लिए सामान बनाने वाली कंपनियों, उनके कर्मचारियों, श्रमिकों की ओर से करबद्ध अपील करता हूं कि रोज़गारी की टूटती शृंखला से अवसादग्रस्त हो रहे नौजवानों को मजबूरी में गलत कदम न उठाने पड़ें इसके लिए जिम उद्योग को शीघ्र ही पुनः खोलने की अनुमति दी जाए।” उन्होंने कहा था कि अवसाद में डूब चुका नौजवान किसी गलत दिशा में दिग्भ्रमित हो सकता है जिसे वापिस लाना मुश्किल होगा। इस समस्या पर गंभीरता से विचार किया जाये और इससे पहले कि जिम से जुड़े लोग कोई गलत कदम उठायें, सम्पूर्ण भारत में स्वास्थ्य के मन्दिर इन जिमों को आगामी एक अगस्त से दोबारा खोलने की अनुमति दी जाये।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/