published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली, (वार्ता): संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के 13वें सत्र के साथ ही महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन किया जाएगा लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग होने के कारण कई ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों ने नाराजगी व्यक्त की है। पुरुष आईपीएल की तरह ही महिला टी-20 चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला आईपीएल के यूएई में होने की जानकारी दी है। कोरोना वायरस के कारण पुरुष आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से आठ या 10 नवंबर तक कराया जाएगा। इसके लिए हालांकि बीसीसीआई को भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक महिला आईपीएल का आयोजन एक से 10 नवंबर तक किया जा सकता है और इसके पहले खिलाड़ियों का शिविर भी लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/foundation-stone-of-badminton-high-performance-center-in-kalinga-stadium/
महिला आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों की खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लेना है। इस विंडो में हालांकि महिला बिग बैश लीग का आयोजन भी होना है जिससे इस टूर्नामेंट का महिला टी-20 चैलेंज से टकराव हो सकता है। बिग बैश का आयोजन 17 अक्टूबर से 29 नवंबर तक होना है। ऐसे में यह देखना होगा कि बोर्ड किस तरह भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में शामिल कराने का प्रबंध करेगा। इस बीच एलिसा हीली और रेचेल हेंस सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग के दौरान इस टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर नाराजगी व्यक्त की है जबकि भारत की मिताली राज और झूलन गोस्वामी सहित कई भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इस फैसले का स्वागत किया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/