विस्तारा का ‘फ्रिक्वेंट फ्लायर’ कार्यक्रम के लिए जापान एयरलाइंस के साथ समझौता

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली (वार्ता): टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी विस्तारा ने ‘फ्रिक्वेंट फ्लायर’ कार्यक्रम के लिए जापान एयरलाइंस के साथ समझौता किया है। विस्तारा ने बुधवार को बताया कि उसके क्लब विस्तारा कार्यक्रम के सदस्य जापान एयरलाइंस की उड़ान में और जापानी विमान सेवा कंपनी के ‘फ्रिक्वेंट फ्लायर’ उसकी उड़ान में यात्रा कर ‘माइलेज प्वाइंट’ अर्जित कर सकते हैं। यह व्यवस्था 31 अगस्त से प्रभावित होगी। विस्तारा और जापान एयरलाइंस ने सितंबर 2017 में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया जिसमें सहयोग के अवसर तलाशने की बात कही गई थी। पिछले साल उन्होंने कोडशेयर समझौता किया था और इस साल के आरंभ में कोडशेयर समझौते का विस्तार किया था।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/