published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली(वार्ता): उद्योगपति एवं समाजसेवी संजय डालमिया ने आज अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर मोदी सरकार एवं पूरे देश को बधाई देते हुये कहा कि इससे उनके स्वर्गीय पिता विष्णु हरी डालमिया का सपना पूरा हो गया है। श्री विष्णु हरी डालमिया का पिछले वर्ष 16 जनवरी को निधन हो गया था। वह उद्योगपति एवं विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ सदस्य थे। वह डालमिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ के कर्णधार एवं जयदयाल डालमिया के सबसे बड़े पुत्र थे। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, संरक्षक के साथ ही संगठन के सलाहकार बोर्ड में काम किया था। उन्होंने राम जन्मभूमि अभियान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और विवादास्पद बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले में सह आरोपी भी थे।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/kailashs-child-labor-prohibition-agreement-got-support-of-the-whole-world/
श्री संजय डालमिया ने आज भूमि पूजन के अवसरर पर अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुये कहा कि अयोध्या में किया जा रहा भूमि पूजन उनके पिता का सपना पूरा कर रहा है। यदि आज वे जीवित होते, तो वहां पर मौजूद होते, लेकिन आज अपना सपना पूरा होता देखने के लिए उनकी आत्मा वहां पर मौजूद होगी। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2020 देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। यह एक गौरवशाली दिन एवं भारतीयों के लिए एक उत्सव का अवसर है। आज से देश में ‘विजय यात्रा’ की शुरुआत हो रही है। आज के ही दिन से भारत रामराज्य का स्वागत करेगा। जैसे रामायण में भगवान राम ने अपने देश को स्थापित किया था, उसी प्रकार भारत आने वाले समय में नई ऊँचाईयां, विजय एवं यश प्राप्त करेगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/