published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
लखनऊ(ST News): सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये शुक्रवार को कहा कि योगी सरकार एक जाति को सम्मान देकर बाकी जातियों को टारगेट कर उनके अधिकारों को लूट रही है। उन्होने कहा कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा पिछडे़ दलित अल्पसंख्यक वंचित वर्ग के हक अधिकार की आवाज को उठाने पर योगी सरकार ने मुकदमा दर्ज कर इस आवाज को दबाने की कोशिश की है, क्योंकि भाजपा सबका साथ सबका विकास का माला जपती हैं वहीं पिछड़े,दलित और अल्पसंख्यक वर्गों का थाने,तहसील,ब्लाक, मुख्यालय और सचिवालय में प्रतिनिधित्व की बात करने पर मुकदमा दर्ज किया जाता है। इससे भाजपा का चाल चरित्र चेहरा उजागर हो गया है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/agras-genda-lal-made-dronacharya-of-revolutionaries-in-auraiya/
उन्होने कहा कि आप नेता सरकार से डरे नहीं क्योंकि सुभासपा और भागीदारी संकल्प मोर्चा इस आवाज को दबने नही देगा। हम सब लोग पिछडे़ दलित अल्पसंख्यक वंचित वर्ग के हक अधिकार की आवाज को उठाते रहेंगे अगर जेल भी जाना पड़ेगा हम पिछे हटने वाले नहीं है। आज पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्थ होती जा रही है। चारों तरफ अपरहण, लूट, हत्या, बलात्कार की घटनायें सामने प्रतिदिन आर रही है। 24 करोड़ जनता की सुरक्षा देने के बजाय योगी सरकार नाकामी छुपाने लगी है। श्री राजभर ने कहा कि आय दिन सरकार के विधायक, सांसद, मंत्री कोई पत्र के माध्यम से तो कोई सोशल मिडिया के माध्यम से जन सरोकार से जुडे़ मुद्दे को उठाने पर सरकार में हो रही उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठा रहे है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/