published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
मुंबई(वार्ता): ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुये रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ऑफलाइन डिजिटल भुगतान प्रणाली लाने की आज घोषणा की। आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांता दास ने केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद बताया कि ऑफलाइन मोड में कार्ड और मोबाइल डिवाइसों के जरिये खुदरा डिजिटल भुगतान की योजना जल्द शुरू की जायेगी। परीक्षण के तौर पर पहले छोटी राशि की भुगतान के लिए इस तरह की प्रणाली लायी जायेगी। परीक्षण सफल रहने पर इसका दायरा बढ़ाया जायेगा। विकास एवं नियामक नीतियों पर आरबीआई के बयान में कहा गया है “मोबाइल फोन, कार्ड, डिजिटल वॉलिट आदि के माध्यम से डिजिटल भुगतान काफी बढ़ा है, लेकिन दूरदराज के इलाकों में इसे अपनाने में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत आ रही है।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/sensex-rises-550-points-after-rbi-announcements/
इसलिए कार्ड, मोबाइल डिवाइसों और वॉलिट के जरिये ऑफलाइन भुगतान के विकल्प पर विचार किया जा रहा है ताकि डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिले।” केंद्रीय बैंक ने कहा है कि ऑफलाइन मोड में डिजिटल भुगतान प्रणाली में भी ग्राहकों के हितों और उनके पैसे की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। परीक्षण परियोजना के लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे। परीक्षण सफल रहने के बाद वृहद पैमाने पर उसे लागू करने से पहले आरबीआई विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/