गोकशी के विरोध में ग्रामीणों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे किया जाम

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

बागपत,(ST News): उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में हसनपुर मसूरी गांव के पास गोकशी के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस उपाधीक्षक दिलीप सिंह ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के नूरपुर और हसनपुर मसूरी गांव के बीच रविवार देर रात में आवारा गोवंशीय पशुओं को नशे का इंजेक्शन लगाकर गोकशी की गई। सोमवार सुबह दिन निकलने पर वहाँ ग्रामीणों को एक कार खड़ी नजर आई, जिसमें दो गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े हुए थे। गोकशी के विरोध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान कार में तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीणों की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया, इसके बाद ही लोगों ने जाम को खोला। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अवशेष पड़े हुए मिले थे, जिनको वहीं पर दफन कर दिया गया है। गो-तस्करों की कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *