published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
भदोही(ST News): मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में हिरासत में लिये गये उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को लेने के लिये पुलिस बल यहां से रवाना हो गया है। पुलिस अधीक्षक राम बदल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले से गिरफ्तार विजय मिश्र को आज सुबह हिरासत में लिया गया है जिन्हे यहां लाने के लिये पुलिस बल रवाना कर दिया गया है। विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। उन्होने कहा कि निषाद पार्टी के विधायक के खिलाफ एक आपराधिक मामला कृष्ण मोहन तिवारी नामक शख्स ने पंजीकृत कराया था, इस सिलसिले में उनकी तलाश की जा रही थी। आज सुबह मध्यप्रदेश पुलिस से उनको हिरासत में लिये जाने की सूचना मिली जिसके बाद एक पुलिस दल उन्हे गिरफ्तार कर लाने के लिये भेज दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि इस आपराधिक मामले में उनकी पत्नी और पुत्र की भी तलाश की जा रही है जिन्हे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/ganges-yamuna-rivers-in-spate-at-tirtharaj-prayag/
पुलिस अधीक्षक ने विधायक पत्नी के लापता होने की जानकारी को मिथ्या करार देते हुये कहा कि वह गायब नहीं हुयी है बल्कि गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप रहीं है। इससे पहले विजय मिश्रा ने बुधवार को एक वीडियो वायरल किया था जिसमें उन्होने पुलिस द्वारा परिवार को परेशान किये जाने का आरोप लगाते हुये खुद के मारे जाने की आशंका जतायी थी। ज्ञानपुर के विधायक ने वायरल वीडियो में कहा “ हमें हमारी पत्नी विधान परिषद सदस्य रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी फंसाया जा रहा है। गोपीगंज थाने की पुलिस ने हमारे परिवार का रहना खाना दुष्कर कर दिया हैं। मेरा इतना ही दोष है कि मैं ब्राह्मण हूँ। मैं चार बार से विधायक हूं। आगे अगला जिला पंचायत चुनाव हैं। इस जिले के लोग चुनाव ना लड़ पायें। बनारस का कोई बाहुबली आकर चुनाव लडे या चंदौली का लड़े। इसके लिये यह किया जा रहा है। ”
भदोही पुलिस ने ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक के जान के खतरे की आशंका को निराधार बताते हुये पुलिस ने कहा है कि आपराधिक कृत्यों से ध्यान भटकाने और जनता में भ्रम की स्थिति पैदा करने के मकसद से विधायक ने राजनीतिक हथकंडा अपनाया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/