published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): कोविड 19 महामारी के मद्देनज़र वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन 18 के कोच के अंदर के डिजाइन में बदलाव किया जायेगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने आज एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की निविदा पिछले सप्ताह रद्द कर दी गई थी। कुछ कंपनियों द्वारा तकनीक निविदा में वित्तीय जानकारी लीक करने के कारण निविदा रद्द की गई।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/sonia-expressed-her-desire-to-resign-as-president/
इन सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के लिए नयी निविदा इसी सप्ताह जारी की जायेगी। इसमें कोच के अंदर की डिजाइन में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए बदलाव किये जायेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा , “ पिछले साल दिसंबर में जब निविदा जारी की गई थी उस समय कोविड की परिस्थिति नहीं थी। अब नये सिरे से निविदा जारी करते समय कोविड19 जैसी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन में बदलाव किये जायेंगे।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/