published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
जयपुर 16 (वार्ता): राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संस्मरण सदैव देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। श्री मिश्र ने आज श्री वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत रत्न, कुशल वक्ता, प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं अजातशत्रु श्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण, उनका शासनकाल सुशासन एवं चहुंमुखी विकास के लिए जाना जाता है, आज वह हमारे बीच नही हैं पर उनके संस्मरण हमे सदैव देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी श्री वाजपेयी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे प्रेरणापुंज एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अद्वितीय राजनीतिक प्रतिभा के धनी थे।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/venkaiah-paid-tribute-to-atal-bihari-vajpayee/
उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी उनके बताए गए मार्ग पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा “करोड़ों हिंदुस्तानी भाई-बहनों के दिल में अमिट छाप छोड़ने वाले अटलजी से मुझे व्यक्तिगत व राजनीतिक जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला। आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी स्मृतियां और सिद्धांत अनंतकाल तक हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।” पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी श्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के विकास में अटलजी द्वारा दिया गया अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी श्री वाजपेयी को नमन किया और कहा कि वह भाजपा के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणास्रोत थे। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल मन, अटल इरादे, अटल विजन, अटल जीवन,भारतीय राजनीति के युगपुरुष अटलजी असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत थे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/