पीएम केयर्स फंड का उपयोग ईमानदारी से उपयोग किया जा रहा है: रविशंकर

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली ,(वार्ता): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि पीएम केयर्स फंड का ईमानदारी से उपयोग किया जा रहा है और अब उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर मुहर लगा दी है । श्री प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पीएम केयर्स फंड की राशि को राष्ट्रीय आपदा कोष में हस्तांतरित करने के निर्देश देने सम्बन्धी याचिका आज खारिज कर दी ।

यह भी पढ़ें-  https://sindhutimes.in/corona-mortality-in-the-country-stabilized-at-1-92-percent/

न्यायालय ने लम्बी बहस के बाद स्वैच्छिक दान काे लेकर फैसला सुनाया है । उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड से 3100 करोड़ रुपये की राशि कोरोना से संघर्ष के लिए दी गई हैं । इसमें से कोरोना मरीजो के लिए वेंटिलेटर की सुविधा के लिए 2000 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है जबकि शहरों से पलायन कर अपने गांव गये मजदूरों के लिए राज्यों को 1000 करोड़ रुपये दिये गये हैं । कोरोना वैक्सीन के अनुसंधान के लिए 100 करोड़ रुपये दिये गये हैं ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/