यूपी विधानसभा ने दी भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह को श्रद्धाजंलि

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश राजनीती लखनऊ न्यूज़

The Uttar Pradesh Legislative Assembly adjourned for a day after expressing condolences over the demise of BJP MLA Janmejaya Singh..

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST News): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जन्मेजय सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित कर दी गयी।
देवरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक जन्मेजय सिंह को आज हृदयगति रूकने के कारण निधन हो गया था। वह 75 वर्ष के थे। विधानसभा में नेता सदन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री सिंह को कर्मठ राजनेता एवं लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बताते हुये शोक संवेदना व्यक्त की।

उन्होने कहा कि सात जुलाई 1945 को जन्मे श्री सिंह वर्ष 2000 के उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर देवरिया की गौरीबाजार सीट से पहली बार विधानसभा के लिये निर्वाचित हुये थे जबकि वर्ष 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर देवरिया विधानसभा से चुने गये। श्री योगी ने कहा कि दिवंगत नेता के निधन से पार्टी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता और जनता ने लोकप्रिय जनप्रतिनिधि खो दिया है। उन्होने शोक संतप्त परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/this-ipl-will-be-a-different-experience-for-all-of-us-rahane/

नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि श्री सिंह की सौम्यता का पूरा सदन कायल था। वरिष्ठ होने के बावजूद वह हर सदस्य से मृदल व्यवहार करते थे। सदन को जनप्रिय राजनेता की कमी हमेशा अखरेगी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि उन्हे वर्ष 2000 के उपचुनाव में श्री सिंह के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ था। वह एक कर्मठ राजनेता और समाजसेवी थे जिन्हे क्षेत्र की जनता बहुत पसंद करती थी। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के ओमप्रकाश राजभर और अपना दल ने दिवंगत सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि यह सदन के लिये दुर्भाग्य की घड़ी है जब गुरूवार को सदस्यों ने अपने चार साथियों के निधन पर शोक व्यक्त किया था और आज एक और कर्मठ सदस्य के निधन पर शोकाकुल है। उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुये दो मिनट का मौन रखने का सदस्यों ने आवाहन किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही शनिवार तक के लिये स्थगित कर दी गयी। गौरतलब है कि गुरूवार को विधानसभा के संक्षिप्त मानसून सत्र की शुरूआत हुयी थी। सत्र के तीसरे दिन शनिवार को सदन में चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट और 15 विधेयक सदन के पटल पर रखे जायेंगे जबकि सोमवार को बजट प्रस्तावो और विधेयक को पारित करने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी जायेगी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/