न्यास का आदेश मिला,इसलिये भूमि पूजन कार्यक्रम में आयी : उमा भारती

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

अयोध्या (ST News): राम मंदिर आंदोलन की भागीदार और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंची जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन करेंगे। सुश्री उमाभारती ने पहले कहा था कि वह अयोध्या जायेंगी लेकिन भूमि पूजन कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगी। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उन्होने सरयू तट पर राम आराधना करने का संकल्प जताया था। हालांकि आज उन्होने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सबको हतप्रभ कर दिया। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होने कहा “ मुझे रामजन्मभूमि न्यास का आदेश मिला कि भूमि पूजन कार्यक्रम में आना है और मेरे लिये न्यास का आदेश सर्वोपरि है। ” इससे पहले उन्होने ट्वीट किया “ मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बँधी हूँ । मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है ।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/mayawati-said-credit-for-construction-of-ram-temple-to-supreme-court/

इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूँगी।” सुश्री उमा भारती के अलावा बाबा रामदेव और अन्य आमंत्रित साधु संत कार्यक्रम स्थल पर पधार चुके हैं। श्री मोदी 1130 बजे अयोध्या पहुंचेगे जहां से वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी जायेंगे और भूमि पूजन की आज्ञा मांगेगे। तत्पश्चात प्रधानमंत्री श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे। इसके बाद श्री मोदी भूमि पूजन करेंगे और मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस बीच समूची अयोध्या में उत्सव का माहौल है। मंदिरों में अखंड पाठ चल रहा है। जगह जगह जय श्रीराम के नारे लगाये जा रहे है। भूमि पूजन स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को हालांकि सील कर दिया गया है। दुकाने और बाजार बंद रहने से सड़कों पर आमतौर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सडकों पर सिर्फ सुरक्षा बल और स्थानीय लोग दिख रहे हैं। अयोध्या की सभी सीमायें सील की जा चुकी है जो प्रधानमंत्री के वापस लौटने के बाद खोल दी जायेंगी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *