published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): बिहार में कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के बीच पीएम केयर्स फंड से राज्य के दो शहरों में 500 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल बनाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज टि्वट कर कहा कि पी एम केयर्स फंड न्यास ने पटना और मुजफ्फरपुर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा बनाये जा रहे दो अस्थायी कोविड अस्पतालों के लिए सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/restricted-goods-found-in-bahraich-two-arrested/
पीएमओ ने टि्वट किया है , “ पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने पटना और बिहार में डीआरडीओ द्वारा स्थापित किये जा रहे 500 -500 बिस्तरों वाले अस्थायी कोरोना अस्पतालों के लिए सहायता राशि जारी करने का निर्णय लिया है। इससे बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की देखभाल में काफी मदद मिलेगी। ” एक अन्य टि्वट में कहा गया है , “ इन अस्पतालों में से प्रत्येक में 125 आईसीयू बिस्तर और 375 सामान्य बिस्तर होंगे । इनमें डाक्टर और अन्य स्टाफ सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा द्वारा मुहैया कराये जायेंगे। ” पीएमओ ने यह भी कहा है कि पटना के अस्पताल का आज उद्घाटन किया जाये जायेगा और मुजफ्फपुर में भी 500 बिस्तरों के अस्पताल का जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/