published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
कोटा, (वार्ता): राजस्थान में कोटा की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में एक आरोपी को बीस साल की सजा सुनाई हैं। न्यायालय ने इस प्रकरण की सुनवाई के बाद शुक्रवार को आरोपी कृष्ण मुरारी उर्फ किशन को यह सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। उल्लेखनीय है कि कोटा जिले के मंडाना थाना क्षेत्र के आंवली गांव निवासी कृष्ण मुरारी के खिलाफ एक व्यक्ति ने 18 सितंबर 2018 को अपनी सोलह वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/kangana-ranaut-entry-on-twitter/
मंडाना पुलिस ने तलाश करके लड़की को बरामद किया और आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के धारा 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराए और प्रकरण की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कोटा से पोक्सो कोर्ट संख्या पांच में आरोप पत्र पेश किया गया था।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/