published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
इटावा,(ST News): अखिल भारतीय राजपूताना परिवार के संस्थापक जयचंद्र भदौरिया ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहास्यमई मौत का सच दुनिया के सामने आना चाहिए। श्री भदौरिया ने सोमवार को यहां कहा कि अखिल भारतीय राजपूताना परिवार देश में जनजागरण के माध्यम से घटना और इससे जुड़े संदिग्ध चेहरों को बेनकाब करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की क्रांतिकारी और मेधा सम्पन्न धरती के होनहार कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई जाकर अपनी प्रतिभा और अभिनय के हुनर से बहुत ही कम समय में अपने जगत में जो स्थान बना लिया था। उसे मायानगरी के कुछ भाई भतीजावाद व क्षेत्रवादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों को रास नहीं आया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/prof-maurya-took-charge-as-vice-chancellor/
ऐसी षडयंत्रकारी परिस्थितियां पैदा की गयीं कि जिससे प्रतिभाशाली कलाकार की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि सुशांत प्रकरण में महाराष्ट्र पुलिस ने सियासत के दबाव में आकर जिस तरह से इस घटना को आत्महत्या का रूप देकर उस पर पर्दा डालने का प्रयास किया है वह निंदनीय व अक्षम है। इसलिए राजपूताना परिवार भी उक्त घटना की सीबीआई से ही जांच कराने की मांग करता है। श्री भदौरियों ने कहा कि कला और कलाकार की ना कोई जात होती है। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमई मौत ने जो सवाल खड़े किए उनका सच सामने आना जरूरी है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/