Today Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल के दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं.
Petrol-Diesel Price Today 14th September Latest Updates: भारतीय बाजार में आज यानी मंगलवार को लगातार 9वें दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों ही ईंधन के दाम स्थिर हैं. नई कीमतों के अनुसार, आज (14 सितंबर) भी पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल के दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं.
प्रमुख महानगरों में मुंबई में सबसे अधिक रेट
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है. जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.71 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 98.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर है. देश के चारों महानगरों की तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है.