Published by Aprajita मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर एक्शन हीरो टाइगर श्राफ की बॉडी से इंस्पायर हो गये हैं।बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ को एक्शन स्टार्स के तौर पर शुमार किया जाता है। टाइगर श्रॉफ को उनकी फिट बॉडी के लिए भी काफी सराहना मिलती है। इन दिनों टाइगर फिल्मों में तो नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में टाइगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक बेहद ही हॉट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी बैक बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में टाइगर की फिट बॉडी दिख रही है। इस बॉडी को देखकर उनसे लोग इंस्पायर हो रहे हैं। अनिल कपूर ने टाइगर की इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनिल कपूर ने लिखा, शानदार, प्रेरणादायक’। संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने कमेंट किया ‘सुपर।’ हाल ही में टाइगर श्रॉफ का गाना ‘अनबिलीवेबल’ रिलीज हुआ है। इस गाने में न सिर्फ टाइगर परफॉर्म कर रहे हैं बल्कि उन्होंने खुद इस गाने को गाया है।