बदायूं में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लाेगों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

बदायूं, (ST News): उत्तर प्रदेश में बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र में एक सरकारी मकान की छत गिरने से रिटायर्ड कर्मचारी, उसकी पत्नी और बेटे की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) सिद्धार्थ वर्मा ने गुरूवार को यहां बताया कि इस्लामनगर क्षेत्र में जर्जर सरकारी क्वार्टर की छत गिरने से उस में रह रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में पति, पत्नी और उनका बेटा शामिल है । उन्होंने बताया कि कस्बा इस्लामनगर में स्वास्थ्य विभाग के पुराने सरकारी क्वार्टर मेंं स्वास्थ्य विभाग का रिटायर्ड नर्सिंग असिस्टेंट सुशील अपने परिवार के साथ रहता था। सुशील लगभग 10 वर्ष पूर्व रिटायर हो गया था और तब से अपनी पत्नी व बेटे के साथ सरकारी आवास में ही रह रहा था । आवास बेहद जर्जर हालत में था।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/dead-body-hanging-of-women-in-balrampur-in-suspicious-condition/

पिछले दिनों हुई तेज बारिश में आवास की छत गिर गयी। आवास के पास से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मलवा हटवाया तो उसके नीचे से सुशील(68), उसकी पत्नी नसीमा(55) और पुत्र समीर (16) के शव बरामद हुए । पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। गौरतलब है कि इस्लामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन कई वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो चुका है और सभी स्टाफ उसमें बने सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। सुशील विगत कई वर्षों से इस जर्जर क्वार्टर में रह रहा था। किसी भी अधिकारी ने उससे आवास खाली नहीं कहा और आखिरकार यह दर्दनाक हादसा हो गया ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *