देश के 31 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

Published by Muzna fatima

नयी दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सर्वाधित प्रभावित महाराष्ट्र समेत 31 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले बढ़े हैं।

इसी अवधि के दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 13601 सक्रिय मामले की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर 1,67,637 हो गया है। इस अवधि में जिन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं उनमें केरल, पुड्डुचेरी, लक्षद्वीप, मिजोरम और अंडमान निकोबार शामिल हैं।
केरल में इस अवधि में सक्रिय मामले 235 घटकर 25463 रह गये हैं। इस दौरान महाराष्ट्र और केरल में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सर्वाधिक 12174 और 12174 रही। इस वायरस से सबसे अधिक स्वस्थ हाेने वालों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले और केरल दूसरे स्थान पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 39,726 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 14 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 20,654 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,83,679 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 18,918 से बढ़ने से 2,71,282 हो गये हैं। इसी अवधि में 154 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,370 हो गयी है।

यह भी पढ़ें-अमेरिका में कोविड-19 से 5.37 लाख से अधिक लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *