जेनेवा; कोरोना वायरस (COVID-19) का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद दुनिया दहशत में है। यूरोप के आठ देशों में अब तक कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसकी जानकारी दी है। संगठन ने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूगे ने कहा कि ने कहा कि ऐसा लग रहा पिछले स्ट्रेन के विपरित नया स्ट्रेन युवाओं में तोजी से फैल रहा है। एहतियात बरतना काफी महत्वपूर्ण है। इसके प्रभाव के बारे में पता लगाने के लिए अनुसंधान जारी है।
पिछले हफ्ते, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बारे में पहली बार जानकारी मिली थी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार का संक्रमण अन्य SARS-CoV-2 वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है। नए स्ट्रेन के आने के बाद, कई देशों ने ब्रिटेन की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस (COVID-19) को वैश्विक महामारी घोषित किया था।
दुनियाभर में कोरोना के 7.98 करोड़ मामले
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के 7.98 करोड़ मामले सामने आ गए हैं। वहीं 17.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक कोरोना के एक करोड़ 87 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं तीन लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत इस मामले में दूसरी नंबर पर है। यहां अभी तक एक करोड़ 47 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। एक लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा ब्राजील में 74 लाख, रूस में 29 लाख, फ्रांस में 26 लाख। ब्रिटेन में 22 लाख, तुर्कि में 21 लाख, इटली 20 लाख, स्पेन में 18 लाख, जर्मनी में 16 लाख मामले सामने आ गए हैं
यह भी पढ़ें;https://www.amazon.in/truke-Wireless-Earphones-Bluetooth-Headphones