Published by Aprajita
यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/bharat-milap-in-gonda/
श्रीनगर;राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को श्रीनगर में एक अंग्रेजी अखबार, एक पत्रकार, एक सामाजिक कार्यकर्ता के कार्यालय समेत कई स्थानों पर छापे मारे।आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। छापा मारे जाने से पहले बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को कानून एवं व्यस्था बनाए रखने के लिए इन इलाकों में एहतियातन तैनात किया गया था।सूत्रों ने बताया कि अंतिम रिपेर्ट मिलने तक छापेमारी जारी थी। मामले में विस्तृत विवरण मिलना अभी बाकि है।
यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/yogi-honors-meritorious-akanksha-singh/