published by Aprajita
लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/vaccination-has-begun-in-many-countries-around-the-world-to-prevent-the-corona-virus-epidemic-who/
लखनऊ; मिलिट्री पुलिस में जाने का जज्बा यह है कि कई शहरों से बेटियां लखनऊ में जुटेंगी और अपनी मेधा का प्रदर्शन करेंगी। बड़ी संख्या में बेटियों के जुटने पर प्रशासन भी सतर्क हो गया और उनकी सुरक्षा का खास इंतजाम करने का खाका तैयार किया है। बेटियों के साथ आने वाले अभिभावकों को भी सुविधा देने की तैयारी है। महिला पुलिस भर्ती रैली लखनऊ में भी होनी है। 16 से 30 जनवरी तक विभिन्न चरणों में होने वाली इस भर्ती रैली में 14 हजार बेटियां कई शहरों से यहां आएंगी।
लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/itcs-skincare-brand-dermafic-announced-the-launch-of-its-first-bio-cellulose-face-mask/
लखनऊ में महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती रैली के लिए 18, 19 और 20 जनवरी की तिथि तय की गई है। यह भर्ती रैली एएमसी सेंटर एंड कॉलेज में होगी। इसमें लखनऊ के अलावा अमेठी, आगरा, मेरठ, उत्तराखंड, बरेली और बनारस से करीब 14 हजार बेटियों के आने की संभावना है। इतनी ही संख्या में अभिभावक भी साथ में होंगे। 21 जनवरी को रैली में शामिल अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण का कार्यक्रम रखा गया है। प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ ही पेेयजल, यातायात, चिकित्सकीय और लाइटों का इंतजाम करने का खाका तैयार किया है। अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार बसों की व्यवस्था परिवहन विभाग को करना है। इसके साथ ही दो से तीन अतिरिक्त बसों का भी इंतजाम होगा। इसमें लखनऊ के अलावा अमेठी, आगरा, मेरठ, उत्तराखंड, बरेली और बनारस से करीब 14 हजार बेटियों के आने की संभावना है।
कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/amidst-the-stability-in-edible-oils-abroad-their-prices-remained-stable-in-the-delhi-wholesale-commodity-market-today/