published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): आईपीएल के 13वें सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआऱ) की टीमें दुबई पहुंच गयी है। आईपीएल का आयोजन संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फ्रेंचाइजों को 20 अगस्त के बाद से यूएई पहुंचने के लिए कहा था। खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के कारण विभिन्न प्रोटोकॉल का सामना करना पड़ेगा। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है जिसका सभी टीमों को पालन करना होगा। आईपीएल का आयोजन जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा जिसे तोड़ने पर खिलाड़ी को क्वारंटीन और कोरोना टेस्टों से गुजरना पड़ेगा।
इसे भी देंखें– https://sindhutimes.in/chennai-team-led-by-dhoni-leaves-for-dubai/
पंजाब, राजस्थान और कोलकाता टीमों के खिलाड़ियों का यूएई जाने से पहले कई बार टेस्ट किया गया है और उन्हें अब छह दिनों तक अलग-थलग रहना होगा। इन टीमों के खिलाड़ियों का दुबई पहुंचने के बाद पहले दिन, तीसरे दिन और छठे दिन टेस्ट किया जाएगा। अगर यह खिलाड़ी सभी टेस्ट में पास होते हैं तो इन्हें जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत ट्रेनिंग शुरु करने की इजाजत दी जाएगी। इस बीच टूर्नामेंट के दौरान सभी खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ का हर पांचवें दिन टेस्ट किया जाएगा। दिल्ली की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दुबई जाने के लिए गुरुवार को मुंबई पहुंच गयी है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/