रजनीकांत 31 दिसंबर को अपनी पार्टी की करेंगे घोषणा और जनवरी में लॉन्चिंग, कहा-सबकुछ बदलकर रख देंगे

इमेज गैलरी टॉप -न्यूज़

Published by Aprajita

यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/mahasiya-di-hatti-mdh-masala-company-owner-mahashi-dharmapala-gulati/

चेन्नई,  सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि वह 31 दिसंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे और वर्षों से चल रही अटकलों को समाप्त करते हुए इसे जनवरी में लॉन्च करेंगे। उन्होंने यह घोषणा अपने मंच रजनी मक्कल मंद्रम के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात के एक दिन बात की। उन्होंने कहा कि वह चुनावी राजनीति से जुड़ी अपनी योजनाओं की जल्द घोषणा करेंगे।

रजनीकांत ने कहा कि चुनाव के बाद वह ऐसी सरकार बनाएंगे, जो जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी सरकार बनाकर राज्य की राजनीतिक तस्वीर को पूरी तरह से बदल देंगे। उनकी सरकार सबकी बेहतरी के लिए काम करेगी।

रजनीकांत ने कहा कि वह जो वादा करते हैं, उससे कभी भी नहीं मुकरते। राज्य में राजनीतिक बदलाव जरूरी है, यह वक्त की मांग है, अगर यह अभी नहीं होता है तो फिर कभी नहीं होगा। इस बदलाव के लिए मैं लोगों से अपील करता ूहं कि वे मेरे साथ आएं, हम मिलकर राज्य की राजनीति को बदलकर रख देंगे। वहीं, सोमवार को अपनी पार्टी के अधिकारियों से अहम बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि बैठक में जिला सचिवों के साथ उन्होंने अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। आगे बोलते हुए रजनीकांत ने कहा था कि पार्टी नेताओं ने उनका साथ दिया है और वह कोई भी फैसला लेते हैं तो सभी पार्टी नेता उनका समर्थन करेंगे। इसके साथ ही मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा था कि राजनीति में एंट्री लेने पर वह जल्द ही एलान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *