published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
मैनचेस्टर,(वार्ता): दुनिया के नंबर एक आलराउंडर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों के चलते पाकिस्तान के साथ सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। स्टोक्स को इस सप्ताह न्यूजीलैंड जाना होगा जिसके कारण वह पाकिस्तान के साथ होने वाले सीरीज के अन्य दो मुकाबलों के लिए टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे।
उनके पिता गेड को पिछले दिसंबर में इंग्लैंड के दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में भर्ती कराया गया था। स्टोक्स ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रुट की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में कप्तानी की थी।स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उन्होंने पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में नौ रन बनाए थे। उन्होंने हालांकि दूसरी पारी में 11 रन देकर दो विकेट झटके। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मुकाबले में तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 13 अगस्त से खेला जाना है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/