चार दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 748 अंक चढ़ा

अंतर्राष्ट्रीय टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

मुंबई(वार्ता): विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में जबरदस्त लिवाली से घेरलू शेयर बाजार चार दिन की गिरावट से उबरते हुये आज दो फीसदी की बढ़त में बंद हुये। बीएसई का सेंसेक्स 748.31 अंक यानी 2.03 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 37,687.91 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.25 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,102.85 अंक पर पहुँच गया। ऑनलाइन फार्मा कंपनी नेटमेडस का रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अधिग्रहण की खबरों से रिलायंस के शेयर सात प्रतिशत से अधिक उछल गये। एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब चार प्रतिशत और मारुति सुजुकी का तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा। आईटी एवं टेक कंपनियों में बिकवाली के बीच टेक महिंद्रा का शेयर पौने तीन फीसदी की गिरावट में रहा।

यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/indian-rakhi-has-incurred-chinas-rakhi-trade-of-four-thousand-crores/

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.02 प्रतिशत चढ़कर 13,856.44 अंक पर और स्मॉलकैप 1.23 प्रतिशत की बढ़त में 13,316.96 अंक पर पहुँच गया। एशियाई बाजारों में तेजी रही। हांगकांग का हैंगसेंग दो फीसदी, जापान का निक्की 1.70 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.29 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में मिश्रित रुख रहा। शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.40 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 प्रतिशत मजबूत हुआ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/