दोपहर बाद हुई बिकवाली से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 433 अंक टूटा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

मुंबई (वार्ता): घरेलू शेयर बाजारों में आज दोपहर बाद अचानक बिकवाली शुरू होने से बीएसई का सेंसेक्स दिन भर की बढ़त गँवाता हुआ 433.15 अंक यानी 1.13 प्रतिशत लुढ़ककर 37,877.34 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122.05 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 11,178.40 अंक पर आ गया। दोनों प्रमुख सूचकांकों का यह 05 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। सप्ताह के पहले दो दिन बढ़त बनाने के बाद आखिरी तीन दिन बाजार में गिरावट रही। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 1.02 प्रतिशत लुढ़ककर 14,433.58 अंक पर और स्मॉलकैप 0.61 फीसदी फिसलकर 13,855.18 अंक पर बंद हुआ। सुबह बाजार हरे निशान में खुला और दोपहर बाद तक मजबूत बना रहा। लेकिन यूरोपीय शेयर बाजारों के भारी गिरावट में खुलने से आखिरी दो घंटे में घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त बिकवाली देखी गई। बैंकिंग एवं वित्त क्षेत्र की कंपनियों के साथ ही आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी सेंसेक्स पर दबाव बनाया।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/sbi-empowers-and-empowers-farmers-with-yono-agriculture/

पूँजीगत वस्तुओं, इंडस्ट्रियल्स, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, धातु और रियलिटी समूहों में तेजी रही। ऑटो, बैंकिंग और वित्त समूहों पर सबसे अधिक दबाव रहा। एफएमसीजी, तेल एवं गैस और दूरसंचार समूहों के सूचकांक भी बड़ी गिरावट में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर करीब तीन फीसदी टूट गया। भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर ढाई फीसदी से लुढ़के। आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक में दो से ढाई प्रतिशत तक गिरावट रही। वहीं, सनफार्मा का शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.19 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.17 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.23 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.19 फीसदी लुढ़क गया। यूरोप में लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में रहे। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 2.22 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 1.32 प्रतिशत लुढ़क गया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *