published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई,(वार्ता): विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग, वित्त, बिजली और यूटिलिटीज समूहों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज आधा फीसदी से अधिक की बढ़त में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214.33 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,434.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.40 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 11,371.60 अंक पर पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,953.95 अंक पर और स्मॉलकैप 1.41 फीसदी ऊपर 14,625.19 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/foreign-exchange-reserves-decreased-due-to-large-decline-in-gold-reserves/
बीएसई में बिजली समूह का सूचकांक सबसे अधिक 2.83 प्रतिशत चढ़ा। यूटिलिटीज, बैंकिंग, वित्त और रियलिटी समूहों में भी अच्छी तेजी रही। सेंसेक्स में एनटीपीसी का शेयर पौने पाँच प्रतिशत चढ़ गया। एशियन पेंट्स और पावरग्रिड में भी लगभग साढ़े चार फीसदी की तेजी रही। एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया और सनफार्मा के शेयर दो से ढाई प्रतिशत के तक चढ़े। रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी कंपनियों ने बाजार पर दबाव बनाया। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.34 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.30 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50 प्रतिशत और जापान का निक़्केई 0.17 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.35 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09 फीसदी मजबूत हुआ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/