published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने चार्टर्ड ऑपरेशन के लिए आज कनाडा की अपनी पहली उड़ान भरी। एयरलाइंस ने बताया कि उसका चार्टर्ड विमान शनिवार सुबह 8.10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा के लिए रवाना हुआ। इस उड़ान में 352 कनाडाई नागरिक स्वदेश लौट रहे हैं। पहली बार देश की किसी किफायती एयरलाइंस ने उत्तरी अमेरिका की उड़ान भरी है।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/labor-organizations-will-celebrate-save-india-day-on-august-9/
इसके लिए उसने ‘हाई फ्लाई’ से एयरबस ए330-900 निओ विमान किराये पर लिया है। स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से एयरलाइन करीब 85 हजार लोगों को उनके अपने-अपने देश पहुंचा चुकी है जिनमें विदेशों से आने वाले भारतीय भी शामिल हैं। इसके अलावा 28 हजार टन चिकित्सा तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति में योगदान दे चुकी है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/