published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली ,(वार्ता): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण डेंगू से बचाव के लिए बरसात के मौसम में सभी को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। डॉ. हर्षवर्धन ने विश्व डेंगू निरोधक दिवस पर आज ट्वीट करके कहा,“ इस दिवस का उद्देश्य लोगों में डेंगू के प्रति जागरूकता पैदा करना है। कोरोना को देखते हुए बरसात के मौसम में हमें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सबसे आसान उपाय है कि अपने आस-पास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से सुरक्षा के सभी उपाय अपनाएं।” विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू के मामलों में बिना लक्षणों वाले और हल्के लक्षणों वाले मरीजों की बहतुतायत है जिसके कारण प्रत्येक डेंगू मरीज के आंकड़े जमा नहीं हो पाते हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/hearing-in-corona-warrior-health-workers-salary-case-postponed/
एक अनुमान के मुताबिक हर साल 39 करोड़ लोग डेंगू से संक्रमित होते हैं जिनमें से साढ़े नौ करोड़ से अधिक मरीजों को बीमारी के गंभीर होने के कारण डॉक्टर के पास जाना पड़ता है । दुनिया के 129 देश में डेंगू के संक्रमण का खतरा है लेकिन इसके 70 प्रतिशत मामले एशियाई देशों के होते हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पिछले दो दशक में डेंगू के मामलों में आठ गुना तेजी आयी है। वर्ष 2000 में विश्व स्वास्थ्य संगठन को 5,05,430 मामलों की रिपोर्ट मिली थी जो वर्ष 2019 में बढ़कर 42 लाख से अधिक हो गयी। वर्ष 1970 से पहले दुनिया के मात्र सात देशों में डेंगू का प्रकोप था लेकिन अब 100 से अधिक देश इसकी चपेट में हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/