सोने की कीमत में गिरावट, चांदी में आई तेजी,

इमेज गैलरी व्यापार

Published by Aprajita

बॉलीवुड से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/virat-kaholis-wife-anushka-sharma-gave-birth-to-the-daughter-on-monday-afternoon/

नई दिल्ली;घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार सुबह सोने की कीमत में गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत मंगलवार सुबह 81 रुपये की गिरावट के साथ 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत इस समय 0.10 फीसद या 49 रुपये की गिरावट के साथ 48,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की वैश्विक वायदा कीमत में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखी गई।

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/end-of-the-third-cycle-of-the-fourth-shell-bala-memorial-open-chess-competition-at-the-presision-chase-academy/

वैश्विक बाजार में सोना;वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की वायदा कीमत में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.41 फीसद या 7.50 डॉलर की तेजी के साथ 1,837.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.19 फीसद या 3.46 डॉलर की गिरावट के साथ 1,837.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/national-president-of-al-imam-welfare-association-india-imran/

वैश्विक बाजार में चांदी;वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की वायदा कीमत में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 1.48 फीसद या 0.37 डॉलर की तेजी के साथ 25.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.69 फीसद या 0.18 डॉलर की गिरावट के साथ 25.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/officers-of-uttar-pradesh-animal-medical-council-met-agriculture-production-commissioner-alok-sinha-and-submitted-a-letter-of-demand-for-immediate-implementation-of-the-agreement-on-medical-parity-wit/