Sidharth Shukla और Vidhyut Jammwal की दोस्ती की हो रही खूब चर्चा, सिद्धार्थ की मदद से विद्युत लड़कियो को करते इंप्रेस

मनोरंजन

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है. विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने लाइव वीडियो में कई कहानिया सुनाई हैं. अब दोनों की बाइक वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं.

नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को यारों का यार कहा जाता था. उनकी टीवी और बॉलीवुड स्टार्स से खूब दोस्ती थी. इस बात में कितनी सच्चाई थी ये खुद विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने बताया. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ उनके बेस्ट फ्रेंड थे. दोनों की मुलाकात साल 2004 में जिम में हुई थी. विद्युत जामवाल ने बीते दिन एक LIVE वीडियो किया जिसमें उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ को लेकर कई बातें बताई जिससे लोग अंजना थे. दोनों की दोस्ती समय के साथ काफी गहरी हो गई थी. जिम पार्टन होने के साथ ही दोनों और भी कई काम साथ में करते थे. दोनों अक्सर साथ वक्त बिताते थे. निधन से डेढ़ महीने पहले भी दोनों की मुलाकात हुई थी. सिद्धार्थ विद्युत के घर गए थे.

विद्युत जामवाल ने सुनाया सिद्धार्थ का किस्सा
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने LIVE वीडियो सेशन में एक बात बताई, जो उन्होंने पहले कभी किसी के साथ साझा नहीं की थी. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला हर मौके पर उनकी मदद करने के लिए कैसे तैयार रहते थे. सिद्धार्थ की मम्मी भी विद्युत को पसंद करती थीं और उन्हें घर का खाना खिलाती थीं. विद्युत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘एक और किस्सा है, जो मैंने कभी किसी को नहीं बताया. जब हम मॉडलिंग कर रहे थे तो उसके पास एक सफेद रंग की हायाबुसा बाइक हुआ करती थी. वो मेरा इतना अच्छा दोस्त हुआ करता था कि मैं उससे कहता था कि मुझे किसी मिलने जाना है तो वो कहता था कि मेरे घर से बाइक ले लेना. रीटा आंटी मुझे बाइक की चाभी और हेलमेट दिया करती थीं. मैं उसकी बाइक बहुत बार बहुत सी राइड पर लेकर जाया करता था.’