published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई(वार्ता): एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार में भूचाल आ गया और यह आज लगातार दूसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 633.76 अंक फिसलकर 38357.18 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 127.65 अंक लुढ़ककर 11399.80 अंक पर रहा। सेंसेक्स में जहां 1.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी वहीं निफ्टी में यह 1.11 प्रतिशत रही। दिग्गज कंपनियों के साथ छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.74 प्रतिशत गिरकर 14817.06 अंक पर और स्मॉलकैप 1.07 प्रतिशत उतरकर 14602.97 अंक पर रहा।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/corona-testing-laboratory-to-be-built-at-delhi-airport/
बीएसई के सभी गिरावट में रहे जिसमें धातु समूह में सबसे अधिक 2.99 प्रतिशत और ऑटो समूह में सबसे कम 0.61 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 2913 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1722 लाल निशान और 1003 हरे निशान में बंद हुयी जबकि 188 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ खुले। यूरोपी बाजार भी हरे निशान में रहे जबकि एशियाई बाजार लाल निशान में दिखे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.65 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.25 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.11 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.87 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/