published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
मुंबई (वार्ता): वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद एक दिन में दुनिया में सबसे अधिक काेरोना वायरस संक्रमित भारत में मिलने के दबाव में घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को शुरुआती तेजी खो दी और बीएसई का सेंसेक्स 25 अंक टूटकर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी लगभग सपाट बंद होने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 24.58 अंक टूटकर 37,663.33 अंक पर रहा जबकि एनएसई का निफ्टी 6.40 अंक बढ़कर 11,101.65 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में जहाँ बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत बढ़कर 13,910.26 अंक पर और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत चढ़कर 13,429.58 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूूहों में लिवाली हुयी जिसमें धातु में सबसे अधिक 4.05 प्रतिशत, ऑटो में 1.86 प्रतिशत, बुनियादी वस्तुओं में 1.69 प्रतिशत, टेक में 1.19 प्रतिशत की तेजी रही। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह में सबसे अधिक 1.28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.37 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.02 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.62 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.26 प्रतिशत फिसल गया।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/