Published by Aprajita
यह भी देखे;https://sindhutimes.in/before-diwali/
श्रीनगर ; दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों का घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कासो बुधवार तड़के शुरू हुआ था जो अभी भी जारी है। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह ने शोपियां के तुर्कवंगम गांव में कल तड़के कासो शुरू किया।
गांव की ओर जाने वाले सभी मार्गाें तथा आस पास के इलाकों मेें किसी भी यातायात एवं राहगीरों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। सभी निकास बिंदुओ को सील कर दिया गया है तथा घर-घर तलाश अभियान जारी है।
सूत्रों ने बताया कि अभीतक किसी भी आतंकवादी का पता नहीं चल सका है। बुधवार रात अंधेरा होने के कारण कासो रोक दी गयी थी। आज सुबह फिर से अभियान शुरू कर दिया गया है।सूत्रों ने बताया कि अत्यधिक सर्दी और शुक्रवार से हिमपात की आशंका के बीच जंगलों एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एकत्र आतंकवादी कश्मीर घाटी के गांवों में आ जाते हैं। उन्हीं आतंकवादियों की तलाश में कासो जैसे अभियान चलाये जाते हैं।