published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने किसान ग्राहकों को योनो कृषि के साथ और सशक्त बनाने का काम शुरू किया है। बैंक पे आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रौद्योगिकी समर्थित कृषि समाधान प्रदान करके किसानों को सशक्त बना जा रहा है। हाल ही में शुरू किया गया मंच जो बुवाई से लेकर कटाई और फिर बिक्री तक, किसानों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है, किसानों का अपनी ओर आकर्षित करने लगा है। कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा समय में एसबीआई अपने किसान ग्राहकों के लिए योनो कृषि पर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) समीक्षा विकल्प पेश किया है। इस अतिरिक्त सुविधा के साथ, किसानों को अपनी केसीसी सीमा में संशोधन के वास्ते आवेदन करने के लिए बैंक शाखा तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। योनो कृषि पर केसीसी रिव्यू विकल्प किसानों को बिना किसी कागजी कार्रवाई के अपने घरों से सिर्फ 4 क्लिक में ही आवेदन करने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/paytm-malls-freedom-sale-announced/
बैंक ने सभी किसानों के पास स्मार्टफोन नहीं हाेने के मद्देनजर अपनी शाखाओं में केसीसी समीक्षा प्रक्रिया को भी कारगर बनाया है। एसबीआई के साथ केसीसी खाते वाले 75 लाख से अधिक किसानों को योनो कृषि पर केसीसी रिव्यू का लाभ मिलने की उम्मीद है। पेपरलेस केसीसी समीक्षा की सुविधा न केवल किसानों को केसीसी सीमा के संशोधन के लिए आवेदन करने में लागत और प्रयासों को बचाने में मदद करेगी, बल्कि विशेष रूप से कटाई के मौसम के दौरान उनके लिए प्रक्रिया को तेज बनाएगी। एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि योनो कृषि पर केसीसी रिव्यू, एसबीआई की हमारे कृषि ग्राहकों को, उनकी कृषि जरूरतों से संबंधित निरंतर डिजिटल नवाचारों की पेशकश करके भविष्य के लिए तैयार करने की एक और पहल है। यह नया फीचर लाखों मूल्यवान किसान ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोड़ा गया है। अब वे अपने केसीसी सीमा संशोधन के लिए परेशानी मुक्त आवेदन प्रक्रिया का अनुभव करेंगे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/