बस्ती में सरयू का जलस्तर खतरे के बिंदु से नीचे

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

बस्ती(ST NEws): उत्तर प्रदेश के बस्ती में रविवार को सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया लेकिन नदी कई स्थानों पर कटान कर रही है। यहां रविवार को यह जानकारी देते हुए आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि सरयू नदी खतरे के बिंदु 92.7 30 के बदले 92.5 70 पर बह रही है जो खतरे के बिंदु से 16 सेंटीमीटर नीचे है। नदी का रुख निरंतर घटने की ओर है। जिले के बाढ़ प्रभावित 45 गांव की 15,000 से अधिक आबादी के सामने पानी घटने के बाद भी समस्याएं बनी हुई है।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/avneesh-awasthi-inspects-purvanchal-expressway/

बाढ़ प्रभावित गांव से पानी धीरे-धीरे निकल रहा है लेकिन अनाज और पशुओं का चारा भी समस्या बन गई है । सरयू नदी की बाढ़ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसलें बर्बाद हो गई है पशुओं के चारे की गंभीर समस्या पैदा हो गई है| नदी खेती योग्य जमीन को तेजी से काट रही है। नदी की कटान से संदलपुर सबसे ज्यादा प्रभावित है। कल्याणपुर, भरतपुर पड़ाव शुभिका बाबू , पूरे मोतीराम, खजांचीपुर, भरपूर्वा क्षेत्र में जलभराव और कटान से नागरिक परेशान हैं। कटोरिया, चांदपुर, गौरा, सैफाबाद, कलवारी, रामपुर तटबंध पर नदी का दबाव बना हुआ है। बाढ़ खंड विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा में जुटे हुए हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *