देश में कोरोना के तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच, 19 लाख से अधिक ठीक

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): देश में अब तक कोरोना के तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है और पिछले 24 घंटों में आठ लाख 99 हजार 864 नमूनों की जांच की गई है। देशभर में अब तक 19 लाख से अधिक मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं ,जो संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों का लगभग 2.93 गुना है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना के कुल जितने मामले सामने आए हैं, उसके मात्र 25 प्रतिशत मामले ही सक्रिय हैं, जिनका उपचार अस्पतालों अथवा होम आइसोलेशन में हो रहा है। इस समय देश में प्रतिदिन औसतन 55 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं और कोरोना मृत्यु दर भी घटकर दो प्रतिशत से नीचे रह गई है। उन्होंने बताया कि देश में एक से सात जुलाई तक औसतन प्रतिदिन 2,30,751 कोरोना जांच की गई थी और 22 से 28 जुलाई तक यह संख्या बढ़कर 4,21,940 नमूने प्रतिदिन और 12 अगस्त से 18 अगस्त तक यह आंकड़ा बढ़कर 8,08,488 हो चुका है। कल सबसे अधिक 899,864 नमूूनों की जांच की गई थी जो एक दिन का सर्वाधिक नमूना जांच का रिकार्ड है।

यह भी पढ़ें-  https://sindhutimes.in/selection-of-minorities-in-upsc-without-discrimination-naqvi/

उन्होंने बताया कि देश में कोरोना की प्रतिदिन औसतन पाेजिटिविटी दर घट रही है और यह दर आठ से 14 जुलाई के बीच 10.03 प्रतिशत और 22 से 28 जुलाई के बीच 9.03 प्रतिशत थी। केन्द्र और राज्य सरकारों के बेहतर क्लीनिकल प्रबंधन की वजह से यह 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी है। देश में अब तक कोरोना के कुल 19,77,779 मरीज ठीक हो गए हैं और इस समय सक्रिय मामलों की संख्या मात्र 6,73,166 है । इस समय कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 73 प्रतिशत हो गई है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। सात अप्रैल को देश मेंं कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर केवल 7.35 प्रतिशत थी जो पांच मई को बढ़कर 27.41 प्रतिशत और नौ जून को बढ़कर 48.47 प्रतिशत हो गई थी। यह दर 21 जुलाई को 62.62 प्रतिशत हो गयी और अब 18 अगस्त को 73.18 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *