published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली(वार्ता): देश की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने जुलाई 2020 में 15.83 लाख टन का विक्रय किया है, जो अब तक के किसी भी जुलाई महीने का सर्वाधिक विक्रय है। यह विक्रय कंपनी के जुलाई 2019 के 10.59 लाख टन विक्रय के मुक़ाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने जुलाई 2020 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले 29 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ घरेलू बाजार में 12.73 लाख टन की बिक्री की और 349 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 3.10 लाख टन स्टील का निर्यात किया है। कोरोना महामारी के इन चुनौतीपूर्ण समय में सेल ने अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए अपनी विपणन रणनीति और ग्राहक-केंद्रित गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। कंपनी ने इस वर्ष जून के रिकार्ड जून विक्रय हासिल करने के बाद जुलाई महीने का सर्वाधिक विक्रय दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/toyota-kirloskar-set-to-enter-compact-suv-category/
पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले, कम बाज़ार कीमतों के बावजूद कंपनी द्वारा उठाए गए कई कड़े वित्तीय उपायों और बेहतर कैश कलेक्शन के सम्मिलित प्रयासों के चलते कंपनी अपनी उधारी को 50,000 करोड़ रुपये के मनोवैज्ञानिक सीमा से नीचे लाने में सफल हुई है। सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि कंपनी कड़ी मेहनत कर रही है और अपने समग्र निष्पादन को बेहतर बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में समन्वित टीम प्रयासों को बढ़ावा दे रही है। वास्तव में, इस चुनौतीपूर्ण समय ने और अधिक मजबूत बनने के लिए उत्साहित किया है और हर एक अवसर को खोजने के लिए प्रेरित किया है। इन प्रयासों को नतीजे रिकार्ड विक्रय के आंकड़ों, इन्वेंट्री में सुधार, बेहतर कैश कलेक्शन और कम होते उधार के रूप सामने आने शुरू हो चुके हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/