फिल्म ‘आदिपुरूष’ में लंकेश का किरदार निभायेंगे अभिनेता सैफ अली खान

न्यूज़ मनोरंजन

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

मुंबई, (वार्ता): बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान आने वाली फिल्म ‘आदिपुरूष’ में लंकेश का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अजय देवगन को लेकर तान्हा जी-द अनसंग वॉरियर जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके निर्देशक ओम राउत अब फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में बाहुबली फेम प्रभास की मुख्य भूमिका है। फिल्म में सैफ अली खान की भी एंट्री हो गयी है। सैफ फिल्म में लंकेश का किरदार निभा रहे हैं, जो कथित तौर पर रावण पर आधारित है। सैफ अली ने इससे पूर्व तान्हाजी में भी खलनायक की भूमिका अदा की थी। फिल्म के निर्देशक ओम राउत को उनका काम बहुत पसंद आया था। प्रभास ने सैफ के नाम का एलान सोशल मीडिया के जरिए किया है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bhansali-will-make-baiju-bawra-with-ranbir/

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर यह जानकरी साझा की। दूसरा पोस्टर भी पहले पोस्टर की तरह है, जिसमें बड़ा सा ए लिखा है। इस पोस्ट के साथ लिखा है, 7000 साल पहले दुनिया का सबसे बुद्धिमान दानव रहता था। करीना कपूर खान ने भी आदिपुरुष में सैफ की एंट्री की खबर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि इतिहास के सबसे हैंडसम डेविल को पेश करते हुए। माई मैन सैफ अली खान। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक थ्रीडी एक्शन ड्रामा होगी। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रामायण का भी एक हिस्सा होगा। फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होने की सम्भावना है और 2022 में रिलीज हो सकती है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *