सहारनपुर की चीनी मिलों ने शुरू किया बकाया भुगतान

इमेज गैलरी उत्तर प्रदेश न्यूज़

Published by Aprajita

यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/road-accidents-in-saharanpur/

सहारनपुर ; उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले की चीनी मिलों ने पिछले पेराई सत्र का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान तेजी के साथ देना शुरू कर दिया है। जिला गन्नाधिकारी कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि देवबंद चीनी मिल ने 26 करोड़ 45 लाख रूपए का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। इस चीनी मिल के उपाध्यक्ष दीनानाथ मिश्र ने बताया कि उनके चीनी मिल की ओर अब एक रूपया भी पिछले सीजन का बकाया नहीं है और वह वर्तमान पेराई सत्र में खरीदे जा रहे गन्ना मूल्य का भुगतान भी जल्द ही शुरू कर देंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले की दोनों सहकारी चीनी मिलों सरसावा और नानौता पिछले सत्र का 81 फीसद गन्ना मूल्य भुगतान कर चुके हैं। बजाज ग्रुप की गांगनौली चीनी मिल 62 फीसद भुगतान कर चुकी है। शेरमऊ चीनी मिल 88 फीसद भुगतान की चुकी है। भुगतान के मामले में जिले की सबसे फिसड्डी चीनी मिल गागलहेड़ी की है। जो केवल अभी तक आधा ही भुगतान कर पाई है। उप गन्ना आयुक्त डा. दिनेश्वर मिश्र और जिला गन्नाधिकारी केएम मणि त्रिपाठी ने गांगनौली चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया और वहां गन्ना किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को परखा। उन्होंने वहां सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त पाया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी गन्ना विकास निरीक्षक डा. यशपाल सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *