सचिन पायलट 12 विधायकों के साथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे दिल्ली
published by ST feature Desk
New Delhi. राजस्थान (Rajasthan) में सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर राजस्थान पुलिस (Police) के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (SOG) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसओजी ने मामले में केस दर्ज किया है. इसके बाद कांग्रेस के 12 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/online-mushaira-conducted/
बताया जा रहा है कि सचिन पायलट और बाकि 12 विधायक सीएम अशोक गहलोत से खफा हैं. ये सभी आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट एसओजी की एफआईआर में सरकार गिराने की साजिश में उन पर निशाना साधने से खफा हैं.
इस बीच कांग्रेस ने उन तीन निर्दलीय विधायकों की संबद्धता समाप्त कर दी. अब तक ये तीनो सुरेश टाक खुशवीर जोजावर और ओम प्रकाश हुडला गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे थे, लेकिन एसओजी ने तीनों के खिलाफ खरीद फरोख्त मामले में केस दर्ज कर लिया है. तीनों पर आरोप है कि सरकार गिराने के विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश की.
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें http://ratnashikhatimes.com/