published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
दुबई,(वार्ता): आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रयान हैरिस को टीम का गेंदबाजी कोच बनाया। टीम के मौजूदा गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स निजी कारणों से इस बार टीम से नहीं जुड़ सकेंगे जिसके कारण टीम ने हैरिस को यह जिम्मेदारी दी है। आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। हैरिस ने कहा, “आईपीएल में वापसी कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। ये मेरे लिए एक बड़ा मौका भी है कि मैं अपने काम से फ्रेंचाईजी को आईपीएल का खिताब जितवाऊ।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/former-sri-lankan-test-opener-paranavitana-retired/
दिल्ली के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनके साथ कम करने को लेकर मैं और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।” हैरिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट में 113, वनडे में 44 और टी-20 चार विकेट लिए हैं। वह 2009 में आईपीएल विजेता टीम डेकन चार्जर का हिस्सा था। हालांकि चोटिल होने के कारण उन्होंने 2015 में संन्यास ले लिया था। हैरिस दिल्ली टीम के कोचिंग स्टाफ में रिकी पोंटिंग, मोहम्मद कैफ, सैमुअल बद्री, और विजय दाहिया के साथ काम करेंगे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/