Published by Sindhu Times
मास्को, एजेंसी । रूस की कोरोना रोधी वैक्सीन स्पुतनिक वी ने एक नया वर्जन लॉन्च किया है। इस वैक्सीन का नाम स्पुतनिक लाइट रखा गया है और इसे सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई है। इस वैक्सीन को 80 फीसद तक प्रभावी माना गया है। स्पुतनिक लाइट का सिर्फ एक डोज ही कोरोना से लड़ने में सक्षम बताया जा रहा है। इस वैक्सीन की फंडिंग करने वाले रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ ) ने एक बयान में कहा कि दो शॉट वाली स्पुतनिक वी वैक्सीन की तुलना में सिंगल डोज वाली स्पुतनिक लाइट ज्यादा प्रभावी है। स्पुतनिक वी 91.6 फीसद तक प्रभावी है जबकि स्पुतनिक लाइट 79.4 फीसद तक प्रभावी है।
परिणाम में कहा गया है कि 5 दिसंबर 2020 से 15 अप्रैल 2021 के बीच रूस में चले व्यापक टीकाकरण अभियान में ये वैक्सीन दी गई जिसके 28 दिन बाद इसका डाटा लिया गया था। माना जा रहा है कि सिंगल डोज वाली वैक्सीन के लाइट वर्जन से कोरोना टीकाकरण को गति मिलेगी और यह महामारी को फैलने से रोकने में मदद करेगा। आरडीआईएफ ने बताया कि इस एक खुराक वाले टीके की कीमत 10 डॉलर यानी करीब 737 रुपये से भी कम है। स्पुतनिक-वी की इस लाइट वर्जन कोरोना वैक्सीन को भी मास्को के गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है। बता दें कि रूसी वैक्सीन को 60 से अधिक देशों में उपयोग के लिए मंजूरी दी जा चुकी है। लेकिन इसे अभी तक यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी या संयुक्त राज्य अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन द्वारा मंजूरी नहीं दी गई है।