published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): कच्चे तेल में गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज 18 पैसे की मजबूती के साथ 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर 20 पैसे लुढ़ककर 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। रुपये में आज शुरू से ही मजबूती रही। यह छह पैसे की बढ़त में 74.96 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/petrol-prices-crosses-rs-88-in-mumbai/
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आज करीब 0.70 प्रतिशत की तेजी रही। साथ ही विदेशी निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार में लिवाल रहने से भी रुपये को बल मिला। कारोबार की समाप्ति तक भारतीय मुद्रा 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गई और अंत में इसी स्तर पर बंद हुई। इस प्रकार इसमें 18 पैसे की तेजी दर्ज की गई। घरेलू शेयर बाजार में आधा प्रतिशत की बढ़त से भी रुपये को समर्थन मिला।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/