published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
मुंबई (वार्ता): दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही मजबूती और घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में रही गिरावट के दबाव में गुरूवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया चार पैसे टूटकर 75.84 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले दिवस रुपया 74.80 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया आज चार पैसे की गिरावट लेकर 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और डॉलर की लिवाली के दबाव में यह 74.88 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के दौरान भारतीय रुपया 74.80 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में चार पैसे टूटकर 75.84 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/