published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
मुंबई (वार्ता): वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पड़ने और घरेलू स्तर पर मध्यान्ह तक शेयर बाजार में रही तेजी के बल पर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज रुपया 10 पैसे चमककर 74.94 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले दिवस रुपया 75.04 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/sensex-loses-fast-nifty-falls-flat/
रुपया आज 11 पैसे की मजबूती के साथ 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान भारतीय मुद्रा 74.83 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम और 74.94 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 75.04 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 10 पैसे चढ़कर 74.94 रुपये प्रति डाॅलर पर रहा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/