Published by Aprajita
यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/ipl-50th-match-in-dubai/
मुंबई ; घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी जारी रही चौतरफा बिकवाली के दबाव में गुरुवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 23 पैसे लुढ़ककर 74.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।पिछले दिवस में रुपया 16 पैसे लुढ़ककर 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।घरेलू शेयर बाजार के गिरावट में खुलने का असर शुरुआती कारोबार में रुपये पर भी रहा और भारतीय मुद्रा 15 पैसे टूटकर 74.02 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की तेजी के आज थमने से भारतीय मुद्रा को हल्का समर्थन मिला और यह कारोबार के शुरुआती पहर में 73.94 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंची।
बाद में घरेलू शेयर बाजार में जारी बिकवाली के दबाव में भारतीय मुद्रा 74.16 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर पर आ गयी। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 23 पैसे लुढ़ककर 74.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।